Kheera For Clear Skin
खीरे की सहायता से चेहरे के दाग - धब्बों को हटाए, बस इस तरह से करें इस्तेमाल
Kheera For Clear Skin - Malakar Blog |
नमस्कार दोस्तों, Malakar Blog में आपका स्वागत हैं।
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, "खीरा से बना फेस पैक" जी हां दोस्तों खीरा से बने फेस पैक की सहायता से आपके चेहरे के दाग-धब्बों को जड़ से हटाया जा सकता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। इस Face Pack को आप अपने घर पर बना कर उपयोग कर सकते है। तो आइए जानें कैसे बनाया जाता हैं खीरे से फेस पैक -
By Rahul Malakar - 8 नवंबर 2022
How To Make Kheera Face Pack?
दोस्तों यदि आप भी कोमल - मुलायम, चमकती - दमकती और साफ त्वचा की चाह रखते हैं तो खीरा आपके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है। आजकल शहरों और कस्बों में बढ़ते प्रदूषण के कारण किसी को भी Skin पर पिंपल और मुंहासे होना आम सी बात हो गई है। इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए Skin की स्पेशल केयर करना पड़ती है।
कई तरह की Medicine लेनी पड़ती हैं, या कॉस्मेटिक क्रीम उपयोग करना पड़ता हैं। यह तरीका फायदेमंद तो होता है लेकिन इसका असर केवल कुछ समय के लिए ही रहता हैं और यह काफी खर्चीला भी हैं ऐसे में खीरा आपकी काफी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़े 👉👉👉👉👉 शर्दियो में रोगों से लड़ने की ताकत को बढ़ाए
दोस्तो खीरे का उपयोग बहुत ही लाभकारी है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात तो यह है कि इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नही होते हैं क्योंकि यह पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है। और इसका असर लंबे समय तक स्किन पर बना रहता हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है खीरा से बना फेस पैक। यह Skin की कई प्रकार की समस्याओं के लिए एक रामबाण औषधि की तरह है। खीरा से बने फेस पैक की सहायता से आपके चेहरे के दाग-धब्बों को पूरी तरह से हटाया जा सकता है। जिससे आपकी Skin और ज्यादा सुंदर बन जाती है, और चमकने - दमकने लगती है।
तो चलिए जानते हैं खीरा फेस पैक बनाने की विधि -
Kheera Face Pack बनाने के लिए सबसे पहले हमें कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी।
खीरा फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- खीरा (2 या 3) आवश्यकता अनुसार
- थोड़ी मुल्तानी मिट्टी
- चावल का आटा (एक कटोरी लगभग)
- 1 नींबू का रस (Optional)
यह भी पढ़े 👉👉👉👉👉👉 सांसों की दुर्गन्ध को दूर करने के 5 अचूक घरेलू उपाय
खीरा फेस पैक कैसे बनाए? (How To Make Kheera Face Pack)
- खीरा फेस पैक बनाने के लिए सर्वप्रथम आप खीरे को अच्छे से धो लें तथा साफ़ कर के काट लें।
- इसके बाद आप इसे मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें तथा स्मूथ पेस्ट बना लें।
- अब आप एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा दोनो को डालकर आपस में अच्छी तरह मिला लें।
- फिर आप इस मिक्स किए गए आटे में खीरे का पिसा हुआ पेस्ट डालें।
- इसके पश्चात आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अगर आप चाहें तो इसमें नींबू की कुछ बूंदे (लगभग 3 या 4) भी मिला सकते हैं। यह Skin के लिए फायदेमंद होती हैं।
- अब जब अपने इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लिया है तो लीजिए आपका खीरा फेस पैक बनकर तैयार है।
यह भी पढ़े 👉👉👉👉👉👉👉 सुंदर निखरी त्वचा के लिए करें तुलसी का उपयोग - जानिए तुलसी से फेस पैक बनाने के 5 आसान उपाय - Tulasi Face Pack In Hindi👈👈👈👈👈👈👈
खीरा फेस पैक इस्तेमाल कैसे करें? (How To Use Kheera Face Pack)
- इसके लिए आप सर्वप्रथम अपने चहरे को धोकर अच्छे से साफ कर लें।
- तत् पश्चात आप अपने पूरे चहरे पर खीरा फेस पैक को अच्छी तरह से लगा लें।
- इसके बाद आप इसको लगभग 15 से 20 मिनट तक चहरे पर लगाकर सुखाएं।
- फिर आप Face को साधारण गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें।
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 2 बार अवश्य लगाएं।
फायदे
इससे आपके Face पर मौजूद पिंपल्स के निशान धीरे-धीरे कम हो जाएंगे व कुछ समय बाद आपकी Skin इन दाग - धब्बों से पूरी तरह से साफ हो जाएगी। आपकी स्किन पहले से अधिक साफ और सुंदर हो जाएगी, त्वचा मे स्मूदनेस आ जाएगी। जिससे कि आपका चेहरा और भी अधिक निखार व खिला-खिला नजर आएगा।
यह भी पढ़े 👉 👉👉👉👉बालों की समस्या का कारगर उपाय 👈👈👈👈
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों, इस प्रकार से आप अपने घर पर ही अपनी स्किन केयर के लिए खीरे का फेस पैक बना सकते हैं, तथा इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन को कई प्रकार से लाभ मिलता हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसलिए आप निश्चिंत होकर इसका उपयोग कर सकते हैं। हम आपको बात दें कि खीरे का फेस पैक त्वचा को स्वस्थ बनाता है ओर यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। आमतौर पर इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते है क्योंकि यह पूरी तरह प्रकरतिक होता है। इस लेख के माध्यम से मैंने आपको इस विषय पर कुछ विस्तृत जानकारी दी है, जिसमे बताया गया हैं कि सुंदर निखरी त्वचा के लिए खीरे का फेस पैक का उपयोग कैसे करें?
तो दोस्तों यह थी खीरा से फेस पैक बनाने की विधि।
आशा हैं कि आपको हमारी पोस्ट Kheera For Clear Skin अच्छी लगी होगी। और अब आप जान गए होंगे कि कैसे खीरे की सहायता से चेहरे के दाग - धब्बों को हटाए ?
इसी तरह की अन्य रोचक जानकारियों के लिए बने रहें Malakar Blog के साथ।
nice post , keep Writing
जवाब देंहटाएंHello friends Welcome To Malakar Blog