बालों की समस्या का कारगर उपाय - Hair Problems And Solutions

 

बालों की समस्या का कारगर उपाय 

Hair Problems And Solutions

Hair Problems And Solutions
बालों की समस्या का कारगर उपाय - Hair Problems And Solutions


नमस्कार दोस्तों, Malakar Blog में आपका स्वागत हैं। 

दोस्तो मानव के बाल उसके सौंदर्य का अभिन्न हिस्सा होते है, और कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर अपने बालों के साथ समझौता नहीं करना चाहता हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से बालों की समस्या और उसके उपचार के लिए कारगर उपायों के बारे में जानेंगे
तो आइए जानते हैं - बालों की समस्या का कारगर उपाय - Hair Problems And Solutions



दोस्तों सबसे पहले हमारे मन में यह प्रश्न आता हैं कि बालों की समस्या कितने तरह की होती हैं?
तो दोस्तों मानव के बालों की समस्या कुछ इस तरह से हैं -

Types of Hair problems

  1. बाल का सफेद होना
  2. बालों का झड़ना या फिर गंजापन
  3. रूसी होना
  4. बालों का पतला होना
  5. बालों में जूं पड़ जाना आदि। 



बालों की इन समस्याओं के कारण क्या हैं?

Hair Problems के कई कारण होते हैं 
जैसे हार्मोंस का असंतुलन, शैंपू का अत्यधिक प्रयोग, हेयर डाई, प्रदूषण, तनाव व चिंता पुरानी बीमारी या खून की कमी शामिल हैं। 


बालों की सभी प्रकार की समस्याओं के लिए मुख्यताः थाइराइड ग्रंथि तथा इससे स्त्रावित होने वाला थाइराइड हार्मोन कारण हैं। थाइराइड हार्मोन यदि काम मात्रा में स्त्रावित होता है तो बालों का सफेद होना, बालों का झड़ना, गंजापन आदि समस्याएं शुरू हो जाती हैं। 

Types Of Hair Problems 


रूसी (Dandruff) 


आज कल 90% लोगो के रूसी की समस्या होती हैं। तरह – तरह के शैम्पू और तेल का उपयोग करने पर भी पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिल पाता हैं। कई बार रूसी रोधी शैम्पू का उपयोग करने पर रूसी तो जाती नहीं लेकिन साथ ही बाल झड़ने लग जाते हैं। रूसी का मुख्य कारण हमारा खान – पान होता है। रूसी कई प्रकार की हो सकती हैं जैसे सुखी रूसी, तर रूसी, सफेद रूसी इसके साथ ही सर में बहुत ज्यादा खुजली भी हो सकती हैं। 

 बालों का झड़ना ( Hair fall) 

रूसी के साथ ही बालों के झड़ने की समस्या भी बड़ जाती हैं। वैसे तो बालों के झड़ने के कई कारण होते हैं और बालों का झड़ना भी कई प्रकार का हो सकता हैं जैसे – 

  • साधारण तौर पर बालों का झड़ना, 
  • सिर के साथ साथ भौहों, 
  • मूछों के बाल और प्रजनन अंग के बालों का झड़ना, 
  • कंधे पर बालों के गुच्छे आ जाना, 
  • गर्भावस्था के बाद बालों का झड़ना, 
  • बालों की जड़े कमज़ोर होने के कारण बालों का झड़ना, 
  • कुपोषण के कारण बाल झड़ना, 
  • सिर के बालों का आगे से झड़ना, बीच से झड़ना, दोनों साइड से झड़ना  
  • बाल झड़ने के बाद फिर वापस न आना आदि। 

 बाल सफेद होना 


अब बाल सफेद होने को बुढापे की निशानी नही माना जाता हैं क्योंकि आज कल काम उम्र में ही बालों का सफेद होना सामान्य सी बात हो गई हैं। जिसके कई कारण होते है। होम्योपैथी की दवा से सफेद हो गए बाल काले तो नही होते है लेकिन अपनी उम्र पूरी हो जाने के बाद सफेद बाल गिर जायेंगे और जो नए बाल आयेंगे वे काले आते हैं। 
 

यह भी पढ़े 👉👉👉👉👉 सांसों की दुर्गन्ध को दूर करने के 5 अचूक घरेलू उपाय


बाल सफेद होने के कारण क्या हैं? 


  • बुढ़ापे में कमजोरी के कारण बाल सफेद होना 
  • हार्मोंस का असंतुलन होने के कारण बालों का सफेद होना,
  • कम उम्र में बालों का सफेद होना, 
  • किसी लंबी बीमारी की वजह से बालो का सफेद होना,
  • हेयर डाई के कारण बालों का सफेद होना,
  • शैंपू के अत्यधिक मात्रा में प्रायोग करने के कारण बालों का सफेद होना,
  • तनाव और चिंता के कारण बालों का सफेद होना। 
 

गंजापन 

 
गंजापन बालों की आम समस्या से बड़ कर एक प्रमुख समस्या बनती जा रही हैं। पहले यह समस्या सिर्फ बुजुर्ग या अधिक उम्र के पुरुषों में पाया जाता था, परंतु वर्तमान में यह समस्या युवाओं में भी सामान्य रूप से देखी जा सकती हैं। प्रायः 30 की उम्र के बाद गंजेपन की समस्या शुरू हो जाती हैं। संपूर्ण गंजापन, सिर के पार्श्व भाग में गंजापन, सिर के शीर्ष भाग का गंजापन, सिर व दाढ़ी पर चकते में गंजापन। 

यह तो थी बालों की समस्याएं
पर इन बालों की समस्या का Solution क्या हैं? क्या इन्हें ठीक किया जा सकता हैं तो आपको बता दें कि बालों की समस्या का निदान संभव हैं।
तो क्या हैं यह उपाय? 

बालों की समस्या का कारगर उपाय - Hair Problems And Solutions


दोस्तों होम्योपैथी में सिर्फ रोग के कारण को दूर करके मरीज को ठीक किया जाता है। उसी प्रकार से बालों की समस्या के कारण को दूर करके उसे ठीक किया जा सकता हैं। 

जैसे -  
  • हार्मोंस का असंतुलन होने पर उसे ठीक कर सकते हैं।
  • शैंपू या हेयर डाई का प्रयोग कम या बंद करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। 
  • कुपोषण को दूर करके भी इस प्रकार की समस्याओं से मुक्त हुआ जा सकता हैं। 

किंतु कुछ ऐसे कारण भी होते है जिनको दूर करना थोड़ा मुश्किल होता हैं जैसे प्रदूषण। 




जल या वायु प्रदूषण को दूर तो नही कर सकते परंतु उनसे होने वाले प्रभाव को होम्योपैथी की दवा से कम जरूर कर सकते हैं। बालों के गिरने को आन्तरिक उपचार की जरूरत हैं। 


रिसर्च से मान्यता प्राप्त होम्योपैथिक दवाइयां बालों के गिरने के लिए उत्तम उपचार हैं यह 6 – 8 सप्ताह में बालों का गिरना कम कर सकता हैं। होम्योपैथी में रोग के कारण को दूर करके रोगी को ठीक किया जाता हैं। 

Conclusion

आज कल बालों की समस्या होना आम सा हो गया है ऐसे में यह अतिआवश्यक हैं कि जिस प्रकार हम अपनी सभी जरूरत का ध्यान रखते हैं वैसे ही अपने बालों का भी ध्यान रखें। यदि समय रहते हम अपने बालों के स्वथ्य का ध्यान रखते हैं तो बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। 

नोट:- दोस्तों एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि प्रत्येक रोगी की दवा उसकी शारीरिक और मानसिक अवस्था के अनुसार अलग – अलग होती हैं। अतः बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी दावा का उपयोग न करें।


FAQ'S


Q. बालों की समस्या किन कारणों से होती हैं?

हार्मोंस का असंतुलन, शैंपू का अत्यधिक प्रयोग, हेयर डाई, प्रदूषण, तनाव व चिंता पुरानी बीमारी या खून की कमी के कारण बालों की समस्या होती हैं।

Q. बालों की समस्या कितने तरह की होती हैं?
बाल का सफेद होना, बालों का झड़ना या फिर गंजापन, रूसी होना, बालों का पतला होना, बालों में जूं पड़ जाना आदि



तो दोस्तों यह थी बालों की समस्या और उसके उपचार के उपाय
आशा हैं अब आपको Hair Problems And Solutions की यह जानकारी अच्छी लगी होगी तथा इस लेख के माध्यम से अपने कुछ नया सीखा होगा।
इसी प्रकार की अन्य रोचक जानकारियों के लिए Malakar Blog को subscribe कीजिए 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad