फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनायें? – पूरी जानकारी हिंदी में Free Website/Blog Kaise Banaye?

फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनायें ? – पूरी जानकारी हिंदी में


Free Website/Blog Kaise Banaye? इसकी जानकारी हिंदी में,


फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनायें ? – पूरी जानकारी हिंदी में
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं - Malakar Blog




नमस्कार दोस्तों, Malakar Blog में आपका स्वागत हैं। 

toc Table of Content

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनायें? 
वेबसाइट और ब्लॉक बनाना कोई कठिन काम नहीं है, बस जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, उनके लिए ही वेबसाइट या ब्लॉग बनाना कठीन है।


लेकिन इस पोस्ट में दी गई जानकारी से आप अगले कुछ ही मिनटों में अपनी खुद की वेबसाइट और ब्लॉग बनाना सींख सकते हैं।

दरअसल गूगल हमें फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस प्रोवाइड करता है, जिससे कि आप आसानी से बिना पैसा खर्च किए फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं।


इसके लिए गूगल ने Blogspot/Blogger नाम का प्लेटफार्म बनाया हुआ है।

लेकिन ससे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है, की एक वेबसाइट क्या होती है? और वेबसाइट या ब्लॉग में क्या अंतर है
मैं पहले आपको इसके बारे में बता देता हूं।

वेबसाइट क्या है और ब्लॉग क्या है ?

एक वेबसाइट का मतलब है एक ऐसी जगह जहाँ कई सारे वेब पेज का संग्रह होता है जिन्हे हम इंटरनेट की मदद से देखते है। यह एक तरह के टॉपिक पर काम करते हैं जैसे कि फेसबुक जो कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है, इसका काम पूरी दुनिया में लोगों को अपने दोस्तों से और परिवार जनों से आपस में जोड़ना है, या फिर विकिपीडिया जो की हमे कई तरह की जानकारी देता हैं। 
जबकि ब्लॉग एक ऐसी छोटी वेबसाइट होती है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है, इसके लिए किसी कंपनी का होना जरूरी नहीं है,
 उदाहरण के लिए हमारी यह वेबसाइट (Malakar Blog) भी एक प्रकार का ब्लॉग है।

वेबसाइट (ब्लॉग) क्यों बनानी चाहिए?

अगर आप चाहते हो कि सारी दुनिया आप को पहचाने तो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट होना जरूरी है, जिससे आप अपने विचार पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हो
वेबसाइट बनाने के निम्न फायदे हैं,
  1. आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो।
  2. अगर आप ऑनलाइन कोई बिजनेस करना चाहते हो।
  3. आप दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हो।
  4. आप अपनी नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हो।
  5. इसके और भी कई रीजन हो सकते हैं।
वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर आप जब उसमें अपने विचार शेयर करोगे तो आपके विचारों को पूरे संसार में कोई भी पड़ सकता है, जैसे आप अभी मेरी वेबसाइट पर यह पोस्ट पढ़ रहे हो और फ्री में वेबसाइट बनाने की जानकारी ले रहे हो।
बिल्कुल वैसे ही आप ऐसी साइट बनाकर लोगों के साथ अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं।

वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस आपको ती चीजों की जरूरत पड़ेगी।
  1. Computer (Laptop/Desktop) या Mobile Phone
  2. Internet Connection
  3. Gmail Account
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो बस आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
फोन पर आप क्रोम ब्राउज़र में वेबसाइट सेटअप कर सकते हैं।
इस पोस्ट में वेबसाइट बनाने के लिए जिन-जिन भी चीजों की जरूरत पड़ती है उनके बारे में डिटेल से बताया गया है। उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

वेबसाइट कैसे बनाएं?

वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है, सर्वप्रथम पैसों की जरूरत पड़ती है मतलब कि आप बिना Investment के वेबसाइट नहीं बना सकते हैं, क्योंकि इसके लिए या तो आपको कोडिंग लैंग्वेज (CSS, HTML, Javascript, PHP इत्यादि) आनी चाहिए या फिर आपको वेबसाइट बनाने वाले किसी वेब डेवलपर को हायर करना पड़ेगा जो आपको वेबसाइट बना कर देगा।
इन दोनों ही तरीकों में आपको पैसे खर्च करना होगा, उसके बाद वेब-होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी और डोमन भी लेना पड़ेगा।
लेकिन आप अगर पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आप blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाएं यह आपके लिए बेहतर होगा, इसके लिए आप नीचे दिए गए steps ध्यान से फॉलो करें।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं? फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी

BlogSpot पर Free Blog बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इस पोस्ट में बताएं अनुसार स्टेप फॉलो करने होंगे और थोड़ी ही देर में आप अपनी खुद की ब्लॉग बना लेंगे।
Step 1:
  1. सबसे पहले blogger.com वेबसाइट पर जाएं और अपनी GMail ID से लॉगिन करें।
sign in
Step 2:
लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक तरह की विंडो ओपन होगी।
  1. नया ब्लॉग बनाने के लिए "New Blog" पर क्लिक करें।
click new blog
Step 3:
अब आपके ब्राउज़र में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, जहां पर आपको अपने न्यू ब्लॉक की Details Add करनी है, जैसे ब्लॉक का टाइटल, ब्लॉक का एड्रेस, ब्लॉग थीम/टेंप्लेट इत्यादि
  1. Title: टाइटल में अपने नए ब्लॉग का नाम लिखना है, जैसे मेरे ब्लॉक का नाम Malakar Blog  है, ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉक का कोई अच्छा नाम रख सकते हैं।
  2. Address: यहां आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है। ब्लॉगर पर पहले से लाखों लोगों ने ब्लॉक बनाया हुआ है इसलिए आपकी पसंद का URL उपलब्ध ना हो और error आ जाए तो आप अपने ब्लॉग के लिंक में कुछ एक्स्ट्रा वर्ड जोड़ सकते हैं।
  3. Theme: अपने ब्लॉग के लिए एक Template चुने। फिलहाल आप कोई भी चीज सिलेक्ट कर लीजिए अब बाद में उसे चेंज कर सकते हो।
  4. Complete setting करने के बाद Create Blog पर क्लिक करें।
create new blog on blogger
Step 4:
जैसे ही आप Create Blog पर क्लिक करते हैं, तो आपका ब्लॉग बन गया होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open हो रहा होगा। अब यहां आप अपने ब्लॉग के लिए new post पर click करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।
  1. new post लिखने के लिए new post icon पर क्लिक करे।
इस तरह से आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।
अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से बन चुका है। आप अपने ब्लॉग का link और टेंप्लेट बाद में चेंज कर सकते हो।
तो यह थी ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनायें ? – पूरी जानकारी हिंदी में Free Website/Blog Kaise Banaye?, उम्मीद करता हूं आपको अच्छी लगी होंगी और अब आप आसानी से फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.