घर पर बना तुलसी का फेस पैक है बेहद खास, इन 5 तरीकों से लगाने पर स्किन की कई दिक्कतें कर देता है छूमंतर - How To Make Face Pack For Glowing Skin At Home


निखरी त्वचा के लिए तुलसी फेस पैक | Tulsi Face Pack For Glowing Skin


निखरी त्वचा के लिए तुलसी फेस पैक | Tulsi Face Pack For Glowing Skin - Malakar Blog
निखरी त्वचा के लिए तुलसी फेस पैक - Malakar Blog 

तुलसी के पत्तों का फेस पैक है बेहद खास, इन 5 तरीकों से लगाने पर स्किन की कई दिक्कतें कर देता है छूमंतर


Tulsi Face Pack: 

तुलसी सेहत के साथ-साथ आपकी सुंदरता को बढ़ाने में भी सहायक है। तो क्या आप भी पाना चाहती है सुंदर और निखरी त्वचा??? अगर आप तुलसी फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आप नेचुरल निखार पा सकती हैं। आप तुलसी की पत्तियों को कई प्रकार के फेसपैक में शामिल कर के स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। 


नमस्कार दोस्तों, Malakar Blog में आपका स्वागत है। 

आइए दोस्तों मैं आपको बताने जा रहा हूँ  "How To Make Face Pack For Glowing Skin At Home" और आप अपने चेहरे की चमक के लिए किन-किन फेस पैक में तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं? और कैसे अपनी त्वचा को और अधिक सुंदर बना सकते है।  


Tulsi Face Pack: स्किन को क्लेंज करने से लेकर स्किन को चमकदार बनाने में बहुत असरदार हैं जान लीजिए इसे बनाकर लगाने का तरीका


1.नीम और तुलसी का फेस पैक

Neem And Tulasi
Neem - Tulasi - Malakar Blog 



आवश्यक सामग्री

  • मुट्ठी भर तुलसी की पत्तियां
  • नीम की पत्तियां
  • थोड़ी सी लौंग


बनाने का तरीका

  1.  पहले मुट्टीभर तुलसी के पत्तियां लें।
  2.  इसके बाद मुट्टीभर नीम के पत्ते लें।
  3. साथ ही लौंग के 2 टुकड़ों को लें।
  4. अब नीम और तुलसी के ताजा पत्तों को पीस लें।
  5. पीसी हुई नीम और तुलसी में लौंग डालकर दुबारा फिर पीसकर इसका पेस्ट बना लें।


उपयोग करने का तरीका

  1. पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोएं।
  2. अब बनाए गए पेस्ट को चेहरे पर लगाएं ।
  3.  लगभग आधा घंटा/30 मिनिट लगा कर रखें।
  4. सूखने के बाद सादे पानी से धो लें।
  5. इससे आपकी स्किन क्लियर नजर आएगी।


फायदे 

यदि आपके चेहरे की स्किन एक्ने, पिंपल्स और दाग-धब्बों से भरी हुई दिखाई देती हैं और स्किन कुछ ज्यादा ऑयली (Oily Skin) दिखाई देती है या फिर आपकी त्वचा का निखार पहले से कम सा हो गया है। तब आप अपनी स्किन पर बैक्टीरियल ग्रोथ को कम करने के लिए और पिंपल्स को, दाग धब्बों को दूर करने के लिए तुलसी और नीम का यह फेस पैक बनाकर लगाएं।


2.करें संतरे का छिलके का प्रयोग

संतरे का छिलका
संतरा - Malakar Blog 


जरुरी सामान

  • थोड़ा शहद
  • थोड़ा सा दूध
  • संतरे के छिलके
  • तुलसी की पत्तियां


बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले आप तुलसी की पत्तियां और संतरे के छिलको को सुखा लें।
  2. अब तुलसी की पत्तियां और संतरे के छिलकों को पीसकर उसका पाउडर बना लीजिए।
  3. अब तुलसी के पाउडर में 1 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर ले और आपस में मिक्स करें।
  4. इसमें 2 चम्मच दूध और आधा चम्मच शहद (Honey) डालें।
  5. अब थोड़ा पानी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें।


उपयोग करने का तरीका

  1. सबसे पहले आप अपने चेहरे को धोकर अच्छे से साफ कर लें।
  2. अब इस पेस्ट को आपको चेहरे पर लगाएं।
  3. अब इसे 10 से 15 मिनट लगाकर सूखने दें।
  4. सुख जाने के बाद साफ पानी से फेस वॉश करें।



फायदे 

यदि आपकी स्किन से झाइयां दूर करना चाहते है और चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो यह संतरे के छिलकों के साथ बना तुलसी का फेस पैक आपके लिए परफेक्ट हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन बहुत ही स्मूद हो जाएंगी।


3.चंदन पाउडर और तुलसी की पत्तियां

Chandan powder
Chandan powder - Malakar Blog 


जरूरी सामान

  • तुलसी की पत्तियां
  • चंदन पाउडर
  • गुलाब जल


बनाने की विधि 

  1. सबसे पहले आप तुलसी की पत्तियों को सुखाकर उन्हें बारीक पीस लें।
  2. अब इसमें चंदन पाउडर को मिला लें।
  3. इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाकर के पेस्ट बना लें।


उपयोग करने का तरीका

  1. इस पेस्ट को लगाने से पहले अपना फेस को साफ करें।
  2. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  3. इसे 10-15 मिनट तक लगा कर सूखने दें।
  4. इसके सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।


फायदे 

इस पेस्ट को लगाने से आपकी स्किन और अधिक खिली-खिली नजर आएगी।


4. मुंहासे के लिए करें तुलसी का उपयोग

 
Tulasi Powder
Tulasi Powder - Malakar Blog 

ज़रूरी सामग्री

  • एक बाउल
  • चम्मच
  • तुलसी पाउडर
  • पानी


बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच तुलसी पाउडर लिजिए।
  2. अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिला लें।
  3. अच्छी तरह मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें।


उपयोग करने का तरीका

  1. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को धोकर साफ करें।
  2. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  3. इसे15-20 मिनट तक लगा कर सुखाए।
  4. इसके बाद सादे पानी से धो लें।


फायदे 

इस फेस पैक का सप्ताह में 2 या 3 बार प्रयोग करने से मुंहासों से जल्द ही छूटकारा मिलता हैं।


5. तुलसी का रस का करें उपयोग


Tulasi ka ras
तुलसी का रस - Malakar Blog 


आवश्यक सामग्री

  • ताजे तुलसी की पत्तियां
  • मूसल और ओखली
  • पानी


बनाने की विधि 

  1. एक मुट्ठी तुलसी के ताजा पत्तियां ले लीजिए।
  2. उन्हे अच्छी तरह धोकर साफ़ कर लें।
  3. मोर्टार और मूसल का सहायता से इन्हे अच्छी तरह से क्रश कर ले।
  4. अब तुलसी के पत्तों में कुछ बूंद पानी की मिला दे।
  5. तुलसी का रस निकाल लें।


उपयोग करने का तरीका

  • तुलसी के रस को चेहरे के मुहांसों वाले हिस्सों पर लगाए।.
  • अपनी उंगलियों से त्वचा की धीरे धीरे मसाज करें।
  • चेहरा पर इसे 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • इसे सप्ताह में दो या तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.


फायदे 

 इस तरह से चेहरे पर तुलसी का रस लगाने से स्किन खिली-खिली नजर आएगी।


यह भी पढ़े 👉 Face Pack For Glowing Skin - सुंदर निखरी त्वचा के लिए करें तुलसी का उपयोग - जानिए तुलसी से फेस पैक बनाने के 5 आसान उपाय 



6 सावधानियाँ 

इससे होने वाले नुकसान के बारे में चेतावनी

Homemade face packs सामान्यतः सुरक्षित होते है और इनके उपयोग से कोई भी नुकसान या खतरा नहीं होता है लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप नीचे बताई गई बातों का ध्यान रख कर ही इन तरीकों का सही से इस्तेमाल करें;

 

1. अलर्जी:- अगर आपको face pack बनाने के तरीकों मे बताई गई किसी सामग्री से अलर्जी है तो उससे बने face pack का उपयोग न करें, बेहतर उपायों के लिए चिकित्सक की सलाह लें।

2. सन्बर्न:- अगर आपकी स्किन पर सन्बर्न हो गया है तब ऐसे मे आप face pack का उपयोग न करें क्योंकि इससे आपको स्किन को और अधिक परेशानी हो सकती है ऐसे मे आप स्किन पर बर्फ कि टिकिया से मसाज करे यह आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा

3. Acne:- अगर आपके चेहरे पर acne का प्रॉब्लेम है तब ऐसे मे आप फैस पैक का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श लें। क्योंकि फैस पैक कि कुछ सामग्री से acne कि समस्या और अधिक बढ सकती है।

 4. त्वचा मे इरिटेसन :- यदि किसी भी फैस पैक के उपयोग से आपको किसी भी प्रकार से परेशानी हो तो आप इसका उपयोग तुरंत ही बंद कर दें।

5. सामग्री कि क्वालिटी:- घर पर फैस पैक बनते समय आप उपयोग होने वाली सामग्री की quality का विशेष ध्यान रखें। हमेशा अच्छी quality की सामग्री उपयोग करें, खराब सामग्री उपयोग में न लाए।  

 

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको homemade face pack से किसी भी तरह का नुकसान या खतरा नहीं होगा।

 

7 प्रतिक्रियाएं

Homemade face pack अपने चेहरे पर लगाने से पहले आपको अपनी स्किन के बारे मे जानकारी होना चाहिए कि वह किस तरह की है? आपकी स्किन पर कोई समस्या है या नहीं, आपकी स्किन किस चीज से अलर्जी है या नहीं, यह सब जानकारी होना अतिआवश्यक है। जिससे कि Homemade face pack लगाने से आपको कोई भी किसी भी प्रकार से नुकसान न हों।

Homemade face pack लगाने से आपको कोई समस्या है या नहीं यह जाँचने के लिए आप अपने स्किन पर थोड़े से हिस्से पर इससे लगा कर देख सकते है। इससे आपकी स्किन पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है या नहीं वह आप जान पाएंगे।

Homemade face pack के बारे मे लोगों से कई प्रकार की प्रतिक्रियाए जानने को मिलती है जिनमे से कुछ प्रतिक्रियाए नीचे दी गई है:

1. चमकदार त्वचा: Homemade face pack से त्वचा अधिक स्वच्छ, साफ, और कोमल लगने लगती है और पहले से अधिक चमकदार भी दिखाई पड़ती है।

2. ऑइलिनेस: Homemade face pack का प्रयोग आपकी त्वचा मे ऑइलनेस्स को बड़ा सकता है इसलिए इसके प्रयोग से पहले चिकित्सक से परामर्श लें।

3. अलर्जी: Homemade face pack से आपकी त्वचा मे किसी तरह कि अलर्जी हो सकती है इसलिए आप यह facepack के उपयोग करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपको इस Homemade face pack मे उपयोग होने वाली किसी भी सामग्री से किसी प्रकार कि अलर्जी तो नहीं है यदि आपको किसी सामग्री से अलर्जी है तो ऐसे मे आपको इस फैस पैक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

4. इरिटेसन: Homemade face pack के प्रयोग से कुछ लोगों कि स्किन मे इरिटेसन की समस्या होने लगती है इसलिए इसके उपयोग करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपको इस तरह कि कोई समस्या तो नहीं है।

5. Pimples/मुहासे: कुछ फैस पैक pimples कि समस्या को बड़ा सकते है। ऐसे मे यदि आपके चेहरे पर मुहासे कि समस्या है तब ऐसी स्थिति मे आपको चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

 

Homemade face pack का उपयोग करते समय आप इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें। इससे आप आपकी त्वचा को सुरक्षित रूप से सुंदर और ग्लोइंग बना सकते है।

 

अंतिम विचार

 

सारांश

हम आपको बात दें कि homemade face pack त्वचा को स्वस्थ बनाता है ओर यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। आमतौर पर इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते है क्योंकि यह पूरी तरह प्रकरतिक होता है। इस लेख के माध्यम से मैंने आपको इस विषय पर कुछ विस्तृत जानकारी दी है, जिसमे कि glowing skin के लिए नीम और तुलसी का फेस पैक, संतरे का छिलका, चंदन पाउडर और तुलसी की पत्तियों, तुलसी का रस आदि का उपयोग कैसे करें? के बारे मे बताया गया हैं

और  इसके साथ ही साथ मैने आपको इसके प्रति होने वाली कुछ प्रतिक्रियाओं के बारे में भी बताया है, जैसे कि त्वचा की तेलीयता, एलर्जी, खुजली आदि जो की कुछ लोगों में देखने को मिलती है। इसलिए, संभवतः बहुत जरूरी है कि आप फेस पैक का उपयोग करने से पहले एक स्किन टेस्ट करें जिससे की आप किसी भी प्रकार की समस्या से पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें

 

आपके चेहरे को निखारने के लिए और टिप्स


चेहरे को निखारने के लिए कुछ टिप्स हैं:

  • रोजाना संतुलित मात्रा मे पानी का सेवन करें जिससे कि त्वचा मे नमी बनी रहें।
  • आपनी त्वचा को किसी भी तरह के प्रदूषण से बचाए।
  • अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करके सोये।
  • अपने भोजन मे प्रोटीन और विटामिन युक्त आहार को शामिल करें।
  • प्रतिदिन व्यायाम करे और अपने शरीर को स्वस्थ रखे।
  • सूर्य कि तेज किरणों से चेहरे को बचाए, सनक्रीम का उपयोग करें।
  • अपनी त्वचा को नम बनाने के लिए आप सोने से पहले नींबू का रस अपनी त्वचा पर लगाए।

 

इन टिप्स कि सहायता से आप अपनी त्वचा मे और अधिक निखार ला सकते है और स्वस्थ सुंदर त्वचा पा सकते है।

 

उपयोगी स्रोत

चेहरे को निखारने के लिए उपयोगी स्रोत निम्नलिखित हैं:

स्वस्थ आहार

चेहरे के लिए स्वस्थ आहार बहुत जरूरी है। जैसे विटामिन और मिनरल्स से भरपूर फल और सब्जियां के सेवन से चेहरे की त्वचा में चमक आती है।

नियमित व्यायाम

चेहरे के लिए नियमित व्यायाम भी बहुत जरूरी है। व्यायाम करने से शरीर के तापमान में व्रद्धी होती है जो कि चेहरे की मांसपेशियों में खून के संचार को बढ़ाता है।

अच्छी नींद

चेहरे के लिए अच्छी नींद भी बहुत जरूरी है। यदि आप पूरी नींद नहीं लेते है तो आपकी आँखों के नीचे काले घेरे बन सकते हैं, जो चेहरे की आपके सुंदरता को कम करते हैं।

त्वचा की सफाई

चेहरे की खूबसूरती के लिए त्वचा की सफाई बहुत जरूरी है। त्वचा को नियमित रूप से साबुन या फेस वॉश से धो कर साफ करना चाहिए।

त्वचा की मालिश

त्वचा की मालिश चेहरे के लिए बहुत उपयोगी होती है। यह चेहरे की त्वचा को नर्म और चमकदार बनाता है। 



FAQs

Q. तुलसी और गुलाब जल के क्या फायदे हैं?

तुलसी और गुलाब का जल कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।

  • तुलसी का जल शरीर को सुखद बनाता है और स्वस्थ रखता है। यह पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • गुलाब का जल सफेद दांतों, सूखी चेहरे और केवल स्वस्थ स्वस्थ रखने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • इनमें से दोनों के जल का उपयोग करके कुछ पर्यावरण में सुख की स्थिति को बढ़ाया जा सकता है।
  • तुलसी का जल स्वस्थ तंत्र को सुखद करता है और स्वस्थ रखता है।
  • गुलाब का जल स्वस्थ तंत्र को सुखद करता है और स्वस्थ रखता है।


Q. तुलसी के पत्ते से पिंपल कैसे हटाए?

तुलसी के पत्ते का उपयोग पिंपल को हटाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ समय तक तुलसी के पत्ते को सुखा करके रखना होगा, जब तक वे पूर्णतया सुखे न हों। तब आप उन्हें पीस कर पानी में मिलाकर सकते हैं। यह पानी पिंपल को हटाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। आप इसे प्याज की तरह खा सकते हैं या इसे चाय के रूप में दूध के साथ पि सकते हैं।



तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे How to make Face pack for glowing skin at home तथा मेरी यह पोस्ट निखरी त्वचा के लिए तुलसी फेस पैक | Tulsi Face Pack For Glowing Skin को पढ़ कर आपको कैसा लगा मुझे Comment कर ज़रूर बताएं और इसी तरह की अन्य रोचक जानकारियों के लिए हमारे Malakar Blog के साथ बने रहें।




Disclaimer:- इस लेख में दी गई टिप्स केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा या परामर्श का विकल्प नहीं है। यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad