Hydrogen Train In India
नमस्कार दोस्तों , Malakar Blog पर आपका स्वागत है।
दोस्तों अभी हाल ही में खबर निकल कर आई है, कि जर्मनी के बाद अब भारत में भी चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन - Hydrogen Train In India अभी कुछ समय पहले जर्मनी में इस ट्रैन का सफल परीक्षण किया गया तथा अब इस ट्रैन को Passenger के लिए शुरू कर दिया गया है।
अब आप के मन में यह सवाल होगा कि इस हाइड्रोजन ट्रेन की क्या खासियत है? और यह किस प्रकार से हमारे लिए उपयोगी है?
तो आईये दोस्तों विस्तार से जानते है....
जर्मनी के बाद अब भारत में भी चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन - Hydrogen Train In India |
जर्मनी के बाद अब भारत में भी चलेगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन
जर्मनी लगभग चार सालों से Hydrogen Train बनाने के ऊपर कार्य कर रहा था तथा वर्षों तक परीक्षण करने के बाद पिछले महीने विश्व की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की शुरूआत की गई है।
Hydrogen Powered Train अभी तक उपयोग होने वाले जीवाश्म इंधन जैसे कोयले, पैट्रोलियम, और विद्युत ऊर्जा से चलने वाली ट्रेनों से बहुत ही कम कीमत और प्रदूषण रहित है।
Hydrogen Train |
फ्रांस की कंपनी एल्सट्रोम के द्वारा इन Hydrogen Train का निर्माण किया गया है। कम्पनी द्वारा 2021 में इन Train की लॉन्चिंग की जाने वाली थी, लेकिन Pandemic और Lockdown के चलते इस प्रोजेक्ट की समयरेखा पर गहरा असर पड़ा। जिसके फलस्वरूप इसके लॉन्चिंग में इतना विलंब हुआ। इस समय कुल 14 हाइड्रोजन ट्रेनों का संचालन जर्मनी के लोअर सैक्सोनी राज्य में किया जा चुका है।
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव जी |
भारत में भी Hydrogen Fuel Cell से चलने वाली ट्रेनों के संचालन की संभावना बताई गई हैं। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव जी ने हाल ही में इसी से संबंधित घोषणा करते हुए कहा है, कि आगामी 15 अगस्त 2023 तक भारत में भी hydrogen train का संचालन शुरु किया जाएगा।
एक बार में 1000 किमी की दूरी तय करती है यह ट्रेन
रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव जी का कहना हैं, कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भारत की पहली Hydrogen Fuel Cell से चलने वाली ट्रेन देश व दुनियां के समक्ष पेश की जाएगी। इन ट्रेनों की design व निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी होगा।
रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव जी ने कहा कि भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनों के निर्माण करने में पूरी तरह से आत्मनिर्भर तथा सक्षम है। भारतीय रेल्वे का अगला प्रोजेक्ट 15 अगस्त 2023 को प्रस्तुत किया जायेगा। जिसमे Hydrogen Powerd Train (हाइड्रोजन फियुल सेल्स से चलने वाली ट्रेन) को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
Hydrogen powered train |
2018 में इस ट्रेन की टेस्टिंग की शुरूआत की गई थी, तथा अब यह ट्रेन पूरी तरह बन कर के तैयार हो गई है। इस ट्रेन की अधिकतम गति 140 किमी/घंटा है। हाइड्रोजन फियुल सेल्स से चलने वाली यह ट्रेन एक बार में 1000 किमी की दूरी तय कर सकती है।
एल्स्टॉम के सीईओ हेनरी पॉपार्ट-लाफार्ज का कहना है कि सिर्फ 1 किलो हाइड्रोजन फ्यूल का मान लगभग 4.5 किलोलीटर डीजल के बराबर है।
पूर्ण रूप से प्रदुषण मुक्त है यह ट्रेन
देश और दुनिया इस समय प्रदूषण से परेशान है इसलिए यह जरुरी है की हम Transportation के ऐसे किसी संसाधनों को खोजे जो की प्रदुषण रहित हो। ऐसे में यह Hydrogen powered train या हाइड्रोजन फियुल सेल्स से चलने वाली ट्रैन हमारे देश के लिए गेम चेंजर साबित हों सकती हैं।
Hydrogen powered train |
Hydrogen Train की छतों पर ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन को जमा करके ऊर्जा उत्पन्न की जाती है। चूंकि ट्रेनों के संचालन में ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता हैं इसलिए केवल भाप व पानी ही बाहर निकलता है, जो कि वातावरण के लिए बिल्कुल भी हानिकारक व नुकसान देयक नहीं है। तथा इसके चलने के दौरान जो भी हीट या ऊष्मा उत्पन्न होती है, उसका उपयोग ट्रेन की हीटिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए विद्युत आपूर्ति के काम में ले लिया जाता है।
Hydrogen powered train |
हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले सभी रेल वाहनों को हाइड्रेल कहा जाता हैं। हाइड्रोजन फ्यूल का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इससे प्रदूषण बिल्कुल नहीं होता है। क्योंकि यह ट्रैन कार्बन उत्सर्जन नही के बराबर करती हैं। जिससे पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं होगा। यह हमारे बेहतर भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन |
भारतीय रेल्वे स्वयं को Upgrade करने के लिए नए- नए कदम उठा रही हैं। इन्हीं प्रयोगों में भारतीय रेलवे ने अभी हाल ही के वक्त में नया कीर्तिमान बनाया है।
दरअसल भारत में तीसरी वंदे भारत का ट्रायल किया जा रहा है। ऐसे में जल्दी ही हमे तीसरी वन्दे भारत ट्रैन की सौगात मिलने वाली है।
दोस्तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने स्पीड को लेकर सबको हैरान कर दिया है। इसके ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ने 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ने में केवल 52 सेकंड का समय लिया, जबकि जापान की सुप्रसिद्ध बुलेट ट्रेन शिंकानसेन को यह गति पाने के लिए 55 सेकंड का समय लगता है। इस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने acceleration के मामले में बुलेट ट्रेन को भी पीछे कर दिया है।
FAQs
Q. Hydrogen Train किसे कहते हैं?
Hydrogen And oxygen के मिश्रण से निर्मित फ्यूल सैल्स से चलने वाली ट्रेन को हाईड्रोजन ट्रैन कहते हैं।
Q. Hydrogen Train की अधिकतम गति कितनी है?
यह ट्रेन 140 किमी प्रति घंटा की गति पाने में सक्षम हैं।
Q. Hydrogen Train एक बार में कितनी दूरी तय कर सकती हैं?
यह लगभग 1000 किमी की दूरी तय कर सकती हैं।
तो दोस्तों उम्मीद हैं आपको भारत में चलने वाली Hydrogen Train की सारी जानकारी मिल गई होगी। आपको यह Hydrogen Train in India की जानकारी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया हमे comment के माध्यम से ज़रर दें।
इसी तरह की अन्य खबरों और जानकारियों के लिए Malakar Blog को फॉलो करें और पाएं ताजा अपडेट्स
Hello friends Welcome To Malakar Blog